बिहार में 13 नवंबर को 4 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। इसी को लेकर लगातार नेताओं द्वारा जनसभा किया जा रहा है। मंत्री से लेकर विधायक और नेता जनता को लुभाने की कोशिश में जुट गए हैं। अब एक बार फिर से बिहार की राजनीति में लालू यादव की एंट्री हो गई है। आज सोमवार 11 नवंबर को लालू यादव 9 साल बाद गया आ रहे हैं। वो यहां पर बेलागंज से राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे।
बता दें कि इससे पहले रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव झारखंड के कोडरमा पहुंचे थे। रविवार को मरकच्चो में इंडिया महागठबंधन से राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के समर्थन में सभा की थी। लालू यादव को सुनने जिले के विभिन्न इलाके से लोग पहुंचे थे।
रविवार की सुबह जब वह पटना से उड़ान भरने के लिए हेलीकॉप्टर पर सवार हुए तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद वह सड़क मार्ग से कोडरमा पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कोडरमा से उनका काफी पुराना लगाव रहा है। सालों तक इस विधानसभा सीट पर उनकी पार्टी का दबदबा रहा। ऐसे में लालू यादव की एंट्री के बाद यहां क्या समीकरण बन रहे हैं, ये तो वोटिंग के कॉउटिंग के बाद ही पता चल सकेगा।