राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर मारपीट के आरोप लगने के बाद से बिहार में सियासी उथल पुथल जारी है। इसी बीच राजद कि कमान संभालने और अपने बड़े बेटे के कष्टों का निवारण करने राजद सुप्रीमो बिहार आ रह है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 30 अप्रैल को पटना आने वाले है। साथ ही यहां राजद विधायकों की बैठक को संबोधित करने वाले है। वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने बताया कि लालू यादव का स्वाथ्य ठीक रहा तो वह पटना जरूर आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा की जदयू की इफ्तार पार्टी में वह खुद नहीं जाएंगे लेकिन तेजस्वी अपने बारे में खुद तय करेंगे।
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कही यह बात
बता दें कि तेजप्रताप मामले में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कोई करवाई करने से आपति जताई है। उनका कहा है तेज प्रताप यादव कोई सामान्य कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक निर्वाचित विधायक है। वह तेजप्रताप के मामले में कोई फैसला नहीं कर सकते। उनपर अब लालू यादव ही एक्शन ले सकते हैं। तेजप्रताप के मामले को पार्टी बहुत गंभीरता से ले रही है। साथ ही जगदानंद सिंह ने बताया कि इफ्तार पार्टी के दिन राजद कार्यकर्ता रामराज ने उन्हें रोते हुए फोन कर के तेजप्रताप यादव द्वारा पीटे जाने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें: जदयू नेता की इफ्तार पार्टी, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव होंगे शामिल