तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे व वहां के राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमलावर है वहीं गठबंधन भी दो खेमें में बंटता नजर आ रहा है। कोई परोक्ष समर्थन में है तो किसी ने दो कदम आगे बढ़कर समर्थन किया है। तो दूसरी ओर इस बयान का विरोध भी अब खुल कर सामने आया है अरविंद केजरीवाल ने सेफ प्ले में बयान से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन ममता और उद्धव सेना ने कोई नरमी नहीं दिखाई। ममता बनर्जी ने कहा कि हर धर्म से अलग-अलग भावनाएं जुड़ी हुई होती हैं इसलिए हर धर्म का सम्मान जरूरी है। तो वहीं उद्धव गुट शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन एक मंत्री हैं और कोई भी उनके बयान का समर्थन नहीं करेगा। वहीं इस विवाद में अब आरजेडी प्रमुख लालू यादव की एंट्री हो गई है।
“बीजेपी पागल हो गई है कुछ भी बोले जा रही है”
एमके स्टालिन के बेटे व वहां के राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि के दिए बयान के बाद हुए विवाद को लेकर लालू का बयान सामने आया है। हालांकि लालू ने उदयनिधि के बयान का न समर्थन किया है ना ही विरोध। भाजपा द्वारा लगातार उदयनिधि के बयान को लेकर किए जा रहे विरोध पर लालू यादव ने निशाना साधा है, लालू यादव ने कहा कि बीजेपी ढ़ोगी हैं, पागल हो गई है वह कोई भी मुद्दा गढ़ रही है। हम सभी का एक ही मालिक है परमात्मा, उनसे बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने एक संगठन बनाया है और विजय भी हमारी होगी। इसका निराकरण कृष्ण भगवान करेंगे।
लालू यादव ने बीजेपी को बताया आरक्षण विरोधी
वहीं संध प्रमुख मोहन भागवत पर भी लालू यादव ने निशाना साधा। लालू यादव ने कहा कि वह आरक्षण विरोधी है।गुरु गोलवलकर ने जो बंच ऑफ थॉट्स में लिखा है वहीं मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी कर रहे है। बंच ऑफ थॉट्स में भी आरक्षण के खिलाफ लिखा गया है और यहां भी आरक्षण के खिलाफ बोला जा रहा है।दरअसल, उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नही करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए