दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार विवाद तो उनकी पार्टी के अंदर का ही है लेकिन इसकी जड़ों में अपराध उबल रहा है। उन्हीं की पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार पर मारपीट और बदसलूकी के आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
भाकपा माले का आरोप- जीविका दीदियों पर सत्ता के समर्थन में वोट डालने का दबाव बना रही है सरकार
केजरीवाल इसे भाजपा की साजिश बता रहे हैं और 19 मई को भाजपा दफ्तर पर अपने वरिष्ठ साथियों के साथ धरना देने की बात कर रहे हैं। दूसरी ओर केजरीवाल पर बड़ा आरोप बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लगाया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल को लालू यादव ने ट्रेनिंग दी है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि “अगर इस देश में नटवरलाल की भूमिका में कोई नेता है, तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने पहले अन्ना हजारे को धोखा दिया, फिर दिल्ली की जनता को।” सम्राट चौधरी ने कहा कि आज केजरीवाल देश के सबसे बड़े लुटेरे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार लालू जी से सीखा है? मुझे लगता है कि उन्होंने लालू जी से प्रशिक्षण लिया है।”