प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। पिछले सप्ताह 12 मई को पटना में रोड शो के बाद पीएम मोदी ने पटना में रात्रि विश्राम किया था। अब पीएम सोमवार को फिर पटना में रुकेंगे और मंगलवार को बिहार के दो लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर विपक्ष ने तंज कसना शुरू कर दिया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश की जनता पांचवें चरण तक पीएम मोदी की 5 बातों को साफ समझ चुकी है। लालू यादव, जो इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं।
लालू यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर आरोप लगाए कि, “पहली बात, सच का बाप भी आ जाए तो मोदी जी से सच नहीं उगलवा सकता। दूसरी, जनता से झूठ बोलने में मोदी जी को परम आनंद आता है। तीसरी, जनता के मुद्दों पर बात करने से मोदी जी का कलेजा काँप जाता है। चौथी, देश को गुमराह करने और समाज में नफरत फैलाने में मोदी जी को मज़ा आता है। पांचवी, देश को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की अग्नि में झोंकने से मोदी जी को प्रसन्नता मिलती है।”
प्रधानमंत्री मोदी 20 मई को पटना में रुकेंगे और 21 मई को बिहार के दो लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद, 25 मई को वे पाटलिपुत्रा, काराकाट और बक्सर में चुनावी जनसभाएं करेंगे। विपक्षी दलों ने पीएम के इस दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज कर दी है।