आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को लेकर पूरे बिहार में आरजेडी नेताओं और समर्थकों के बीच खुशी की लहर है। नेता-कार्यकर्ता अपने-अपने हिसाब से लालू यादव का जन्मदिन मना रहे हैं। हाजीपुर में रविवार को आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव और समर्थकों ने बुलडोजर पर चढ़कर लालू यादव का जन्मदिन मनाया। इस दौरान लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की गई।
करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से स्वस्थ हैं लालू
हाजीपुर के भगवानपुर में बुलडोजर पर लालू यादव की तस्वीर वाला पोस्टर लगाकर आरजेडी नेता और समर्थकों लालू यादव का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने कहा कि लालू यादव देश के करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से स्वस्थ हैं। आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने अपील करते हुए कहा कि लालू यादव के जन्मदिन पर सभी विपक्षी पार्टी एक साथ हो जाए और केंद्र से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंके। बुलडोजर पर चढ़कर जन्मदिन मनाये जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।