शुक्रवार 16 फरवरी को पत्रकारों से बातचीत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए इधर (महागठबंधन) का दरवाजा हमेशा खुला है। लालू ने सीएम नीतीश कुमार को एक तरह से खुला ऑफर दे दिया है। उन्होंने नीतीश की वापसी के बारे में कहा, “आएंगे तो देखेंगे। कल मिले थे। बधाई दे दी है।” हालांकि लालू प्रसाद यादव ने इस दौरान यह भी कहा कि नीतीश कुमार को पाला बदलने की आदत है। इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन का साथ छोड़ा है,एक ही रट लगा रखी है कि अब हमेशा के लिए वो एनडीए के साथ आ गए हैं। अब उधर (महागठबंधन) कभी नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार भले यह बात दोहरा रहे हों, लेकिन लालू के बयान से ऐसा लगता है कि उनके लिए आरजेडी में दरवाजा अभी बंद नहीं हुआ है। निश्चित है कि लालू यादव के इस ऑफर के बाद फिर से बिहार के सियासी गलियारों में बयानबाजी होना तय है।
वहीं आरजेडी सुप्रीमो ने किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया दी। कहा कि हमलोग किसान आंदोलन के साथ हैं। किसानों को पूरा समर्थन है। रोजी और रोजगार खत्म हो गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैली में काफी भीड़ है, हम लोग ही जीतेंगे।
इस दौरान पत्रकारों के एक सवाल पर कि क्या राहुल गांधी पीएम बनेंगे, पर जवाब देते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा, “कोई कमी थोड़े ही है! कोई कमी नहीं है। लालू यादव ने फिर से कहा कि हम लोग ही जीतेंगे।