नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शनिवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने नई दिल्ली मीसा भारती के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार में होने वाले राज्य सभा चुनाव, जाति जनगणना, मंदिर विवाद, पुल उद्घाटन, पोस्टर से सीएम की तस्वीर न होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
राज्य सभा के पांच सदस्यों का कार्यकाल जल्द होगा खत्म
दरअसल बिहार में 7 जुलाई को राज्य सभा के पांच सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बड़ी बहन मीसा भारती भी शामिल है। वहीं जब एक पत्रकार ने तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या मीसा भारती को राजद के तरफ से दोबारा टिकट दिया जाएगा। इस पर तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें टिकट देना है या नहीं इसका फैसला पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव ही करेंगे।
जाति जनगणना है जरुरी
हालांकि तेजस्वी ने जाति जनगणना को लेकर कहा कि जातिगत जनगणना बेहद जरुरी है। हम लोगों चाहते थे कि पूरे भारत में यह कराया जाए। जिसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं है। केवल एक कॉलम जोड़ना है लेकिन गृह मंत्री ने इससे साफ इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात हुई और उनसे कहा कि पुरे देश में नहीं कर सकते तो कम से कम बिहार में जातिगत जनगणना जरुर कराई जाए।
पथ निर्माण विभाग के हरकत को बताया गलत
बता दें कि प्रदेश में शनिवार को हुए कोईलवर पुल के उद्घाटन के पोस्टर में सीएम को जगह नहीं देने पर तेजस्वी ने कहा कि यह बहुत गलत है। राज्य में अगर पथ निर्माण विभाग कोई कार्यक्रम आयोजित कराता है, तो उसमें मुख्यमंत्री को दरकिनार करना उचित नहीं है। वह विभाग सरकार का हिस्सा है।
इस दिन होंगे राज्य सभा चुनाव
बिहार में 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी गई है। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक 24 मई को राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। साथ ही उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 31 मई तक दाखिल कर सकेंगे। बता दें कि 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। जिसके बाद 10 जून से राज्यसभा चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें: कोईलवर पुल का हुआ उद्घाटन, पटना पहुंचना अब और भी आसान