2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा के लिए मुंबई में दो दिन से ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन की बैठक जारी है। मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में चल रही बैठक के दूसरे नेताओं ने ग्रुप फोटो खिंचाकर एकजुटता का संदेश दिया। वहीं सूत्रों के अनुसार आज I.N.D.I.A गठबंधन का नया लोगो लॉन्च नहीं होगा। लोगो में बैठक के दौरान कुछ सुझाव मिले, ऐसे में आज इसे लॉन्च नहीं किया गया। मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें वन नेशन वन इलेक्शन पर बिल आ सकता है। इस स्थिति से निपटने के लिए बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
वक्फ़ बिल को नीतीश कुमार का समर्थन.. पार्टी ने जारी किया व्हिप, सदन में मौजूद रहें सांसद
वक्फ़ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। बुधवार को लोकसभा और गुरुवार को...