बिहार के बगहा और पश्चिम चंपारण जिलों में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर आज एनडीए के प्रमुख घटक दलों ने प्रेस वार्ता कर अपनी रणनीति और उपलब्धियों को रेखांकित किया। इस दौरान जदयू, भाजपा, लोजपा (रा), हम, और रालोमो के प्रवक्ताओं ने एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की प्रशंसा की और विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
जदयू ने साधा निशाना
जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा, “एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हमारी एकजुटता और सुशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 2005 में बिहार की जनता ने राजद के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए एनडीए को चुना। आज बिहार विकास के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय’ ने बिहार को नई दिशा दी है।”
भाजपा का तीखा वार
भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “राजद का शासनकाल बिहार के लिए एक काला अध्याय था। भ्रष्टाचार, अपराध और अराजकता ने राज्य को बर्बाद कर दिया था। एनडीए सरकार ने इसे बदलकर बिहार को प्रगति के मार्ग पर ला खड़ा किया है। जनता अब राजद के उन काले दिनों को भूलने वाली नहीं है।”
लोजपा (रा) ने की विकास की तारीफ
लोजपा (रा) प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और उद्योग में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। बगहा और पश्चिम चंपारण जिलों में विकास परियोजनाओं ने लोगों की जिंदगी बदली है।”
हम और रालोमो ने साझा की उपलब्धियां
हम प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने एनडीए को एक “परिवार” बताते हुए कहा, “हमारा गठबंधन विचारधारा और जनसेवा पर आधारित है। हर कार्यकर्ता हमारे लिए परिवार का हिस्सा है।” वहीं, रालोमो प्रवक्ता रामपुकार सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में किए गए 172 करोड़ रुपये की लागत से 41 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की जानकारी दी।
राजनीतिक समीकरण पर जोर
सभी दलों ने एक स्वर में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखता है। प्रवक्ताओं ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को फिर से पिछड़ेपन और अराजकता की ओर जाने नहीं दिया जाएगा।
जनता का विश्वास और विकास
एनडीए ने केंद्र और राज्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों लाभार्थियों को पक्का मकान मिला है। कुमारबाग और नवानगर में स्पेशल इकनॉमिक जोन (SEZ) को मंजूरी से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। एनडीए के नेताओं का यह आत्मविश्वास आगामी चुनाव में गठबंधन की मजबूती और विकास की कहानी को जनता के बीच पहुंचाने की मंशा को साफ दर्शाता है।