बिहार में 24 सीटों पर हो वाले एमएलसी चुनावों (Bihar MLC Election) की तारीख कि घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद है सभी पार्टियों ने एक कर कर अपने उम्मीदवारों कि सूची जारी करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में रविवार को पटना श्रीकृष्णापुरी के लोजपा (रामविलास) बिहार प्रदेश कार्यालय में लोजपा (रामविलास) बिहार संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुल्लास पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की है।
लोजपा के प्रत्याशी
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा जारी किए गए सूची में गया/जहानाबाद/अरवल से सतेंद्र शर्मा , नालंदा से नरेश प्रसाद सिंह, रोहतास/कैमूर से रविशंकर पासवान, दरभंगा से विपिन पाठक, सहरसा/मधेपुरा/सुपौल से गंगा सागर कुमार उर्फ छत्री यादव को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
एमएलसी चुनाव की जानकारी
बता दें कि बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 9 मार्च से 16 मार्च तक एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन सीमा निर्धारित की गई है। साथ ही 21 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकते है। वहीं 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे और 7 अप्रैल को वोटों की गिनती की जाएगी जिसके बाद नतीजे सामने आएंगे।