राजनीति में विधायकों और नेताओं का पार्टी बदलना कोई बड़ी बात नहीं है। यहां हर कोई अपने लाभ के बारे में सोच कर ही पार्टी से निकलने और दूसरें पार्टी में शामिल होने का निर्णय लेता है। इसी क्रम में आज लोजपा (LJP) व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू से हाथ मिला लिया। बता दें कि यह कार्यक्रम बिहार जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई थी। जहां जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने लोजपा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को जदयू की सदस्यता दिलाई।
कुशवाहा ने दिलाई सदस्यता
हालांकि इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भी कुछ कार्यकर्ता और नेता जदयू में शामिल हुए। जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने सभी को जदयू पार्टी का सिंबल दिया और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी लोगों के हमारे पार्टी में आने से हम और अधिक शक्तिशाली बन सकेंगे। साथ ही सीएम नीतीश कुमार के जन हित कार्यों को जनता तक पहुंचा सकेंगे।