यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। जिलों में मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लंबी लाइनें लगी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह सुबह गोरखपुर के एक बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने ट्वीट के जरिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की। कुछ बूथों पर ईवीएम मशीनों में दिक्कत आई, जिसे तत्काल ठीक किया गया। वहीं पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी है।
प्रथम चरण में 10 महापौर के लिए हो रहे चुनाव
पहले चरण की बात करें तो 37 जिलों के 10 महापौर और इनके 820 पार्षदों के चुनाव हो रहे हैं। वहीं, नगर पालिका परिषद की बात करें तो कुल 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और 2,740 नगर पालिका सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वहीं प्रथम चरण में 4 मई को कुल 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3645 नगर पालिका सदस्यों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा।
2 डिप्टी सीएम की साख दांव पर
चुनाव में उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम समेत 12 से ज्यादा मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। शाहजहांपुर सीट पर पहली बार महापौर का चुनाव हो रहा है, इसलिए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने यहां पर सबसे ज्यादा ताकत लगाई है। प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तो लखनऊ में बृजेश पाठक चुनाव प्रचार की कमान संभाले दिखाई पड़े। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 दिनों में 26 रैलियां की हैं। मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर, लखनऊ और सहारनपुर में मेयर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने बस ट्विटर के जरिए ही अपने वोटरों को संदेश दिया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सभी नगर निगम में अपने प्रत्यासी तो खड़े किए हैं, लेकिन किसी ने भी जनसभाएं नहीं की।