देश में लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। देशभर की 543 सीटों पर कुल सात फेज में चुनाव होगा। इस दौरान पहला फेज जहां 19 अप्रैल से शुरू होगा, तो वहीं, आखिरी फेज 1 जून को होगी। वहीं, 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। बता दें कि वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे। इस बीच झारखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव का भी लिस्ट जारी कर दिया गया है।
वहीं, झारखंड में लोकसभा चुनावों की तारीखें चुनाव आयोग ने जारी कर दी हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार देश में कुल 7 चरण में चुनाव कराए जाएंगे। इसके बाद 4 जून को मतगणना कराई जाएगी। आयोग ने झारखंड में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए शासन-प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
झारखंड में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठवें चरण की वोटिंग 25 मई, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी. वहीं, मतगणना 4 जून को होगी। बता दें कि दिल्ली के विज्ञान भवन में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस हुई। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार और डॉ. एस.एस संधू भी मौजूद रहे।
झारखंड में इन तारीखों को इन सीटों पर होगा मतदान
13-05-2024
सिंहभूम
खूंटी
लोहरदगा
पलामू
20-05-2024
चतरा
कोडरमा
हजारीबाग
25-05-2024
गिरिडीह
धनबाद
रांची
जमशेदपुर
01-06-2024
राजमहल
दुमका
गोड्डा