बिहार में AIMIM लोकसभा चुनाव में उतरेगी। इस बार AIMIM बिहार की 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। बुधवार, 13 मार्च को AIMIM ने इसकी घोषणा भी कर दी है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने बताया कि सीमांचल की चारों सीटों किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया के अलावा इस बार पार्टी बिहार के अन्य इलाकों में भी चुनाव लड़ेगी।
लालू-तेजस्वी से पूछिये, बिहार में दलितों के बाद मुसलमानों की हालत सबसे खराब क्यों है?
सीमांचल के अलावा जिन सीटों पर AIMIM चुनाव लड़ेगा, उसमें दरभंगा, भागलपुर , काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर और उजियारपुर सीट शामिल है। जिन सीटों पर AIMIM ने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है उसमें 11 में से 10 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी। इसमें जदयू ने 5 और भाजपा ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में AIMIM ने सिर्फ किशनगंज सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे। किशनगंज सीट से लड़े AIMIM प्रत्याशी अख्तरुल ईमान तीसरे नंबर पर रहे थे। उन्हें 2,95,029 वोट मिले थे। यानि कुल वोटों का 26.78 प्रतिशत वोट AIMIM को मिला था।