लोकसभा चुनाव 2024 में लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को कन्नौज से समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था। लेकिन अब अखिलेश यादव ने तेज प्रताप यादव का टिकट काट दिया है। कन्नौज से खुद अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे। कन्नौज से चुनाव के लिए अखिलेश यादव 25 अप्रैल को नामांकन करेंगे।
दो दिन पहले ये थी खबर – लोकसभा चुनाव में लालू परिवार से तीसरा उम्मीदवार, टिकट पर हो गया फैसला
आपको बता दें कि लालू यादव के दामाद और अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज से समाजवादी पार्टी ने टिकट देने का ऐलान 22 अप्रैल को किया था। जबकि पिछले कई दिनों से कन्नौज में अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। लेकिन 22 अप्रैल को तेज प्रताप का नाम सामने आया। अब 24 अप्रैल को अखिलेश के चुनाव लड़ने की बात तय हुई है।
कन्नौज लोकसभा का इतिहास मुलायम परिवार के मुफीद रहा है। 2019 का चुनाव छोड़ दें तो 1999 से इस सीट पर मुलायम परिवार का ही कब्जा रहा है। 1999 में खुद मुलायम सिंह यादव जीते थे। इसके बाद 2000 में हुआ उपचुनाव अखिलेश यादव ने जीता। 2004 और 2009 का चुनाव भी अखिलेश यादव ने जीता। जबकि 2014 का चुनाव डिंपल यादव ने जीता। लेकिन 2019 में भाजपा के सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराकर मुलायम परिवार को झटका दिया। अब अखिलेश यादव खुद इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।