भारत की राजनीति में भाजपा और नरेंद्र मोदी की एंट्री के बाद से विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि उन्होंने गौतम अडानी, मुकेश अंबानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते हैं। पिछले 10 सालों से विपक्ष यह आरोप लगा रहा है। वैसे तो नरेंद्र मोदी ने इन आरोपों का कभी जवाब नहीं दिया। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में अडानी-अंबानी का नाम ले लिया। हालांकि इसमें भी मोदी ने आरोप कांग्रेस पर ही लगाए। अब अमित शाह ने राजनीति और उद्योगपतियों के मेलजोल के मामले में नए खिलाड़ी की एंट्री करा दी है। लोकसभा चुनाव-2024 में सोमवार को कुशीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा ग्रुप पर भी निशाना साधा।
सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का वीडियो
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा को घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि “आज अखिलेश यादव सहारा रिफंड पोर्टल का मु्द्दा उठा रहे हैं। मुझे बताइए कि 85 हजार करोड़ रुपए का सहारा का घपला किसके समय में हुआ? किसने लोगों को लूटने दिया? अखिलेश यादव की पार्टी सहारा के फंड से चलती थी। सहारा की लूट आपने जन्म दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो रिफंड देने की शुरुआत की है।” अमित शाह ने कहा कि “तीन कारपोरेटिव का रिफंड चालू हो गया है और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसका केस सु्प्रीम कोर्ट में है। लोगों को 85 हजार करोड़ रुपए वापस कराएंगे ये हमारी गारंटी है।”
अमित शाह ने दावा किया कि “पांच चरणों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 310 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। छठा चरण हो गया, सातवां होने वाला है। राहुल गांधी की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी। अखिलेश यादव की पार्टी की तो चार सीटें भी पार नहीं होंगी।”