लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया लोकसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है। यहां इस बार एनडीए की ओर से भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। जबकि महागठबंधन की ओर से राजद ने मो. शाहनवाज आलम को उम्मीदवार बनाया है। यहां वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। प्रदीप कुमार सिंह ने 2019 में भी चुनाव जीता था। प्रदीप कुमार सिंह 2019 से पहले 2009 में भी जीते थे। भाजपा ने एक बार फिर उन्हें उम्मीदवार बनाया है। जबकि राजद ने अपना उम्मीदवार बदला है और पिछला चुनाव लड़ने वाले सरफराज आलम के भाई को टिकट दिया है।
उम्मीद और डर का कॉकटेल है लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण
अररिया सीट पर हैं 9 कैंडिडेट
अररिया सीट पर कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें भाजपा से प्रदीप सिंह, राजद से मो. शाहनवाज आलम, बसपा से मो. घोसुल आजम, भारतीय मोमिन फ्रंट के मो. इस्माइल और द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के जावेद अख्तर उम्मीदवार हैं। जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में मुश्ताक आलम, शत्रुघ्न प्रसाद सुमन, मो. मोबिनुल हक और अखिलेश कुमार उम्मीदवार हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में अररिया सीट पर कुल 64.79 फीसदी मतदान हुआ था। इसमें जीतने वाले भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह को 52.87 फीसदी वोट मिले थे। 2014 में इस सीट पर 59.62 फीसदी मतदान हुआ था। तब जीतने वाले राजद के सरफराज आलम को 49.15 फीसदीवोट मिले थे। आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा सीटों में 4 सीटें एनडीए के पास हैं जबकि दो सीटें महागठबंधन के दलों के पास है।