बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले फेज में चार सीटों पर चुनाव होना है। इसमें गया, नवादा, जमुई के साथ औरंगाबाद भी शामिल है। औरंगाबाद में भाजपा ने सुशील कुमार सिंह को टिकट दिया है जबकि राजद ने जदयू छोड़कर आए अभय कुशवाहा को टिकट दिया है। अब मतदान में सिर्फ 1 दिन शेष रह गया है। इससे पहले ही औरंगाबाद के राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत भाजपा ने दर्ज कराई है।
अब Chirag Paswan और Tejashwi Yadav की सीधी जंग, भड़क गए हैं चिराग
भाजपा ने अभय कुशवाहा के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी जाति के नाम पर वोट देने की अपील की है। भाजपा का आरोप है कि सोशल मीडिया पर अभय कुशवाहा द्वारा जाति के नाम पर वोट अपील की गई है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायत में कहा गया है कि ऐसा करना जन प्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा 123(3) और आइपीसी की धारा 171(सी) के साथ 171(एफ) का उल्लंघन है।
Aurangabad में राजद चुनाव कार्यालय पर छापेमारी
दूसरी ओर औरंगाबाद में राजद चुनाव कार्यालय पर बुधवार, 17 अप्रैल को छापेमारी भी हुई। जहां से नगद की बरामदगी की गई है।