लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। जबकि अभी पांच चरणों का मतदान होना है। तीसरा चरण भाजपा के लिहाज से महत्वपूर्ण है कि क्योंकि जिन 94 सीटों पर इस फेज में मतदान हो रहा है, उनमें से 71 सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार जीते थे। भाजपा की कोशिश इस फेज से मोमेंटम बनाए रखने की है। क्योंकि यह भाजपा का गढ़ है। इस फेज में बिहार की पांच सीटों पर मतदान होना है। इससे पहले भाजपा ने बिहार में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बिहार में बड़ा टास्क दिया है।
केके पाठक का बड़ा एक्शन, DEO और DPO का वेतन रोका
तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होना है। इससे पहले 2 मई को जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं। दो मई को नड्डा मुजफ्फरपुर और अररिया में चुनावी जनसभा में शामिल होंगे। इन दोनों सीटों पर भाजपा के ही उम्मीदवार हैं। अररिया में तो तीसरे चरण में ही चुनाव भी होना है। वहीं 2 मई को ही राजनाथ सिंह भी बिहार में होंगे। वे सारण और सुपौल में चुनाव प्रचार करेंगे। सारण में उसी दिन राजीव प्रताप रूडी का नामांकन भी होना है और राजनाथ सिंह उसमें भी शरीक होंगे। सुपौल में एनडीए ने जदयू के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी हो जाने के बाद जेपी नड्डा का यह दूसरा बिहार दौरा होगा। इससे पहले नड्डा 24 अप्रैल को भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियां की थीं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इससे पहले जमुई में चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के समर्थन में जनसभा कर चुके हैं।