बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में Bhagalpur सीट के लिए भी मतदान हो रहा है। दोपहर एक बजे तक बिहार की सभी पांच सीटों पर 33.80 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि भागलपुर में औसत से कम 30.29 फीसदी मतदान हुआ। इसमें एक बूथ पर तो पांच घंटे में सिर्फ 8 ही मतदाताओं ने मतदान किया। गोराडीह, सुल्तानगंज, कहलगांव व बिहपुर प्रखंड के अलग अलग मतदान केंद्रों पर लोगों वोटिंग का बहिष्कार भी किया। जबकि जगदीशपुर के कोलानारायणपुर की बूथ संख्या 225 पर ईवीएम खराब रहने के कारण करीब एक घंटा देरी से मतदान शुरू हो सका।
1 बजे तक बिहार में 33.8 प्रतिशत मतदान… सबसे ज्यादा पूर्णिया तो सबसे कम भागलपुर में हो रही है वोटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर मुसहरी बूथ संख्या 99 और 100 पर सड़क और पेजयल के अभाव के कारण ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। जबकि मिल्की मकतब विद्यालय की बूथ संख्या 133 पर मतदान करीब एक घंटे तक बाधित रहा। वहीं हरियो पंचायत के वार्ड तीन पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया। दोपहर के 12 बजे तक महज 8 वोट पड़े थे। गोराडीह प्रखंड में भी यही हालत दिखी। यहां की अगरपुर-माछीपुर पंचायत के कोयला गांव के मतदाताओं ने सड़क और पानी की कमी से नाराज लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। जहां वोटिंग हुई भी तो वहां इक्का दुक्का लोग ही वोट के लिए आए। बूथ संख्या 16 पर दिन के 11 बजे तक मतदान कर्मी मतदाताओं के इंतजार में बैठे रहे। वहीं बूथ संख्या 57 पर ईवीएम में खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटे की देरी से मतदान कार्य शुरू हुआ। कहलगांव प्रखंड के कुमरशाही गांव के लोगों ने फोरलेन पर सर्विस रोड की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया। यहां की बूथ संख्या 112 पर मतदान कर्मी मतदाताओं के इंतजार में बैठे रहे। बूथ संख्या 192 के मतदाताओं ने भी गांव में रोड नहीं करने कारण वोट बहिष्कार किया। जबकि सुल्तानगंज के तीन मतदान केन्द्रों पर बैलेट यूनिट और दो बूथ पर VVPAT बदले जाने की सूचना है।