बिहार में AIMIM लोकसभा चुनाव में उतरेगी। पहले AIMIM ने बिहार की 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था। अब AIMIM ने 13 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने पहले सीमांचल की चारों सीटों किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया के अलावा बिहार की कुल 11 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन अब अख्तरुल इमान ने साफ कहा कि हम भाजपा को रोकने के लिए इस बार पार्टी बिहार के अन्य इलाकों में भी चुनाव लड़ेगी।
हालांकि जिन सीटों पर AIMIM ने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। उसमें भाजपा के 6 उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जबकि भाजपा के 17 उम्मीदवार बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
राजद और कांग्रेस के बीच सुलझी सीट शेयरिंग की गुत्थी, राजद को 26 तो कांग्रेस को मिले 9 सीट
कुशवाहा-मांझी की सीट पर भी उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव में भाजपा की जिन सीटों पर AIMIM ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, उसमें अररिया, दरभंगा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर और पाटलिपुत्र शामिल है। जबकि जदयू के 6 प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का AIMIM ने ऐलान किया है। इन सीटों में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और शिवहर शामिल है। इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के खिलाफ भी AIMIM काराकाट और गया सीट पर उम्मीदवार उतारेगा।
केजरीवाल के बाद गोवा में ईडी का शिकंजा, आप के 4 नेताओं से पूछताछ शुरू
अख्तरुल इमान ने कहा कि हम सिर्फ मुसलमानों ही नहीं हिंदुओं को भी टिकट देंगे। इसके अलावा मधुबनी से भी उम्मीदवार उतारने की कोशिश चल रही है। वहीं सीवान सीट के बारे में इमान ने कहा कि अगर वहां से हिना शहाब चुनाव लड़ेंगी तो AIMIM उनका समर्थन करेगी।
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में AIMIM ने सिर्फ किशनगंज सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे। किशनगंज सीट से लड़े AIMIM प्रत्याशी अख्तरुल ईमान तीसरे नंबर पर रहे थे। उन्हें 2,95,029 वोट मिले थे। यानि कुल वोटों का 26.78 प्रतिशत वोट AIMIM को मिला था।