लोकसभा चुनाव में भले ही सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा बिहार में नहीं हुई है। लेकिन उम्मीदवार बनने के लिए नेताओं की दावेदारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बिहार की राजनीति में एक योगी की एंट्री हो रही है। शिवहर संसदीय सीट से एक सन्यासी उम्मीदवार बनने की कोशिश में हैं। नाम है योगी अखिलेश्वर दास महाराज। पिछले कई सालों से सक्रिय योगी अखिलेश्वर दास महाराज भाजपा से चुनाव लड़ने की कोशिश में हें।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ की तरह योगी अखिलेश्वर दास भी हिन्दुत्ववादी छवि, युवाओं में लोकप्रियता के सहारे योगी अखिलेश दास भी प्रयास में हें। जातीय तौर पर भी योगी अखिलेश्वर दास के लिए शिवहर सबसे बड़े समर्थन वाला सीट हो सकता है। वैश्य समुदाय में तेली जाति से आने वाले योगी अखिलेश्वर दास को अपनी जाति का फायदा भी मिल सकता है। शिवहर में सर्वाधिक मतदाता भी तेली जाति से हैं। एक अनुमान के अनुसार तेली- कानू जाति के मतदाता करीब 8 लाख हैं। आपको बता दें कि योगी अखिलेश्वर दास की पहचान एक कथावाचक और हिंदूवादी की रही है। कुछ समय पूर्व ही शिवहर में विराट हिंदू संत सम्मेलन भी योगी अखिलेश्वर दास ने कराया था। इस सम्मेलन में देश के कई प्रसिद्ध संतों के साथ ही दो शंकराचार्य भी आए। इसलिए इस बार के चुनाव में योगी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
रमा देवी का टिकट कटना तय
शिवहर से अभी भाजपा की सांसद रमा देवी हैं। लेकिन उनका टिकट कटना और नए उम्मीदवार का आना तय माना जा रहा है। अगर ऐसे हुआ तो इसमें योगी अखिलेश्वर दास प्रबल दावेदार बन सकते हैं। इसमें योगी की हिंदूवादी छवि के साथ ही इनकी जाति भी अहम है। शिवहर के छह विधानसभा क्षेत्रों में पवन जायसवाल ढाका से, लाल बाबू गुप्ता चिरैया से और मोती लाल प्रसाद रीघा विधानसभा सीट से विधायक हैं। तीनों सीट भाजपा के खाते में हैं। इतना ही नहीं बेलसंड से राजद विधायक संजय गुप्ता भी तेली जाति से हैं। सिर्फ मधुबन और शिवहर विधानसभा से ही अन्य जाति के विधायक हैं। ऐसे में यह योगी अखिलेश्वर दास के तेली जाति से होने में एक बड़ा फायदा दिला सकता है। इतना ही नहीं मौजूदा समय में भाजपा का कोई भी सांसद इस तेली जाति का नहीं है।
भाजपा नहीं तो निर्दलीय मैदान में उतरेंगे योगी
योगी अखिलेश्वर दास को लेकर कहा जा रहा है कि अगर उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय भी चुनाव में ताल ठोक सकते हैं। इसे लेकर हर प्रकार की तैयारी योगी अखिलेश्वर दास के समर्थकों ने की है।