लोकसभा चुनाव 2024 को भाजपा ने चुनाव से पहले ही अलग रुख में मोड़ दिया। भाजपा के साथ पूरी एनडीए ने 400 पार का लक्ष्य रखा जो पिछले तीन दशकों में कभी नहीं हुआ। आमतौर पर चुनावों में बात बहुमत यानि 272 सीटों की होती है। लेकिन भाजपा ने नैरेटिव बदलते हुए इस बात पर चर्चा के लिए मजबूर कर दिया कि भाजपा और एनडीए 400 पार होगी या नहीं। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, रामदास अठावले सभी 400 पार का नारा दे रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार तो 400 बोलने के चक्कर में गलती से दो बार 4 हजार बोल चुके हैं। लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता इस नारे से इत्तफाक नहीं रखते।
स्मृति ईरानी से मुकाबला कर रहे केएल शर्मा का बिहार से रहा है रिश्ता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने एक इंटरव्यू में इसे मजाक बताया है। शशि ने इंटरव्यू न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि “भाजपा का 400 पार का दावा करना एक मजाक है।” शशि ने आगे कहा कि “भाजपा के लिए 300 पार करना भी असंभव है। भाजपा के लिए 200 सीटें पार करना ही बड़ी चुनौती है।” शशि ने यह भी दावा किया कि “भाजपा को केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिलेगी। दक्षिण के राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन 2019 से भी खराब होने वाला है।”
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि अब तक 190 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और दोनों ही चरणों में भाजपा के मुश्किल बड़ी हो चुकी है।