असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा इन दिनों बिहार में तूफानी प्रचार में जुटे हैं। इसी दौरान हिमंता बक्सर पहुंचे जहां से भाजपा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी हैं। यहां हिमंता ने निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि “आनंद मिश्र यहां आकर घूम रहा है ना, चुनाव के बाद दोबारा असम ले जाऊंगा। जो करना है, उधर ही करो बिहार आकर डिस्टर्ब मत करो। असम में तुम्हारा अभी भी घर है, मैं असम में तुमको ले जाऊंगा। वहीं रहो, सुखी रहो, यहां बीजेपी को डिस्टर्ब करने के लिए बक्सर में घूमा-घूमी मत करो। मदरसे चलाने वालों का वोट नहीं चाहिए।”
आपको बता दें कि आनंद मिश्रा असम-मेघालय कैडर के ही आईपीएस अफसर रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा देकर बक्सर से चुनाव लड़ने का फैसला किया। मूल रूप से आरा के रहने वाले आनंद को बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट काट कर भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीद थी। भाजपा ने चौबे का टिकट तो काटा लेकिन आनंद को टिकट नहीं दिया। बल्कि मिथिलेश तिवारी को दे दिया। आनंद मिश्रा ने फिर भी हार नहीं मानी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में कूद पड़े।
दूसरी ओर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि “इस बार मोदी का 400 पार का मिशन पूरा हुआ तो ज्ञानवापी से लेकर कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा। वहीं लालू और कांग्रेस सुप्रीमो पर चुटकी लेते हुए कहा कि राम को मंजूर नहीं था कि ऐसे लोग मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हों। कहा कि इंडिया गठबंधन मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात करते हैं, जो अपने जीवन में चार शादियां करते और छोड़ते हैं। कहा कि देश स्वाधीन हुआ तो कश्मीर एक था, लेकिन नेहरू की गलत नीतियों के कारण एक कश्मीर भारत तो दूसरा पाकिस्तान में चला गया।”