लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए में जदयू को 16 सीटें मिली हैं। जदयू ने सबसे पहले अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बिहार में पहली बार किसी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक रूप से साझा की है। जदयू ने उम्मीदवारों की सूची तो जारी कर दी लेकिन पहले फेज में जदयू को किसी सीट पर नहीं लड़ना है। लेकिन जदयू ने अपने जातीय समीकरण को साधते हुए अपनी लिस्ट को तैयार कर साझा कर दिया है। इस लिस्ट में उम्मीद के मुताबिक ओबीसी और ईबीसी को अधिकतर सीटें दे दी हैं। इसमें लगभग 69 फीसदी सीटें जदयू ने ओबीसी और ईबीसी उम्मीदवारों को दी है।
जेडीयू ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिये कहाँ से कौन लड़ेगा चुनाव
जदयू ने अपने उम्मीदवारों में 6 पिछड़ा वर्ग, 5 EBC, एक दलित, एक मुस्लिम और तीन सर्वण उम्मीदवारों को टिकट दिया है। सवर्ण उम्मीदवारों में ललन सिंह को मुंगेर से, लवली आनंद को वैशाली से और देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि जदयू ने एक सीट अल्पसंख्यक को टिकट दिया है। इसमें डॉ. मुजाहिद आलम को किशनगंज से चुनावी समर में उतारा गया है। जबकि दलित वर्ग से आलोक कुमार सुमन को गोपालंगज से उम्मीदवार बनाया गया हैं।
पिछड़ा वर्ग से जिन उम्मदीवारों को जदयू ने मैदान में उतारा है उसमें गिरधारी यादव, दिनेश चंद्र यादव, संतोष कुशवाहा, विजयलक्ष्मी कुशवाहा, सुनील कुमार और कौशलेंद्र कुमार शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग वाले उम्मीदवारों में दो यादव जाति से हैं जबकि एक कुर्मी और तीन कोइरी जाति से हैं। जबकि अतिपिछड़ा वर्ग से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, अजय कुमार मंडल, रामप्रीत मंडल, दुलालचंद गोस्वामी और दिलेश्वर कामत शामिल हैं।