चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें जमुई से तो अरुण भारती ने नामांकन कर दिया है। जबकि खगड़िया सीट पर राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, हाजीपुर से चिराग पासवान और वैशाली सीट पर वीणा सिंह को टिकट दिया गया है।
राजद ने तीन और सीटों पर तय किए उम्मीदवार, सबको मिला लालू का आशीर्वाद
वीणा देवी कंटीन्यू करेंगी, शांभवी-राजेश नया चेहरा
चिराग पासवान ने इस बार अपने चार सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं। सिर्फ वैशाली सीट पर वीणा देवी को कंटीन्यू किया है। अरुण भारती तो पहले ही नामांकन कर चुके थे। चिराग पासवान ने अपनी दो बार जीती हुई जमुई सीट अरुण भारती को दी है। चिराग पासवान ने अपने लिए हाजीपुर सीट का चयन किया है। जबकि खगड़िया सीट पर महबूब अली कैसर का पत्ता साफ हो गया है। उनके जगह चिराग पासवान ने राजेश वर्मा को सीट दिया है। वहीं समस्तीपुर सीट पर शांभवी चौधरी उम्मीदवार हैं, जो नई उम्मीदवार हैं।
मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं शांभवी
समस्तीपुर से जिस शांभवी को चिराग पासवान ने उम्मीदवार बनाया है, वो बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। शांभवी पहली बार चुनाव लड़ेंगी। शांभवी की शादी किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल से हुई है।