बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच संबंध मधुर नहीं रहे हैं। गठबंधन में होने के बाद भी नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग पासवान कई बार पहले बोलते रहे हैं। लेकिन इस बार नीतीश की एनडीए में वापसी के बाद से चिराग पासवान और नीतीश के बीच खटास कम हो रही है। एक दिन पहले नीतीश कुमार से चिराग पासवान की मुलाकात भी हुई। इसके बाद दोनों के बीच के रिश्ते सुधरते दिख रहे हैं। यही नहीं नीतीश कुमार के खास की बेटी को चिराग पासवान टिकट भी दे रहे हैं।
चिराग पासवान को लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने पांच सीटें दी हैं। इसमें एक सीट हाजीपुर से चिराग खुद चुनाव लड़ रहे हैं। जमुई सीट से अरुण भारती और खगड़िया सीट से राजेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा दो सीट वैशाली और समस्तीपुर है, जहां से चिराग पासवान ने उन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनका कहीं न कहीं जदयू और नीतीश कुमार से कनेक्शन रहा है।
वैशाली से चिराग पासवान ने वीणा देवी को टिकट दिया है जो 2019 में भी लोजपा से चुनाव लड़ीं और जीतीं थी। वीणा देवी, जदयू के एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी हैं। वहीं समस्तीपुर सीट पर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी को टिकट दिया है। शांभवी, अशोक चौधरी की बेटी होने के साथ किशोर कुणाल की बहु भी हैं।