लोकसभा चुनाव के दौरान इंडी गठबंधन द्वारा यह कहा जा रहा है कि मोदी सरकार में संविधान और आरक्षण पर खतरा है। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी यहां तक कह चुके हैं संविधान में बदलाव तो असंभव है। इसे लिखने वाले बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर भी इसे खत्म नहीं कर सकते। वहीं शुक्रवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पीएम मोदी के सामने अपनी गारंटी पर यह घोषणा कर दी कि जब तक वे जीवित हैं संविधान पर खतरा नहीं आने देंगे।
Read Also : EVM-VVPAT पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला… बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग भी खारिज
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के सामने प्रधानमंत्री जी के ही शब्दों को दोहराते हुए आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है तब तक न ही देश के संविधान को कोई खतरा है और न ही आरक्षण को कोई खतरा है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आगे कहा कि “मैं मेरे नेता – मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के संघर्षों की कसम खा कर आपलोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं की जबतक चिराग पासवान जीवित है तबतक न संविधान और आरक्षण पर कोई खतरा था न भविष्य में कोई खतरा आएगा।