बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 2 मई को नामांकन करेंगे। यह पहली बार है जब चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि संसदीय चुनाव में यह उनका तीसरा चुनाव है। इससे पहले दो बार चिराग पासवान जमुई लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। इस बार चिराग पासवान ने उस हाजीपुर सीट से खड़ा होने का निर्णय लिया है, जिस पर उनके पिता रामविलास पासवान सांसद रहे हैं।
चिराग पासवान के नामांकन के पश्चात एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। यह जनसभा हाजीपुर के सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय में होगी। इस जनसभा में एनडीए के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे।
आपको बता दें कि जमुई से चिराग पासवान पहली बार 2014 में सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2019 में भी चिराग पासवान ने जमुई सीट पर जीत दर्ज की। इस बार 2024 में चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं।