लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने अपने सीटों का ऐलान कर दिया है। एनडीए में भाजपा, जदयू, आरएलएम और हम ने तो अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। चिराग पासवान ने भी अपनी पार्टी के दो उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। चिराग पासवान अपनी पांच सीटों में वैसे उम्मीदवार उतारने का प्रयास कर रहे हैं, जो एनडीए के दूसरे दलों से छूट गए हैं। भाजपा और जदयू ने अपनी जो लिस्ट घोषित की, उसमें वैश्य समुदाय की सीटों में कमी आई। चिराग एनडीए की इस कमी को पूरा करने जा रहे हैं।
सीट बंटवारा सुलझाने वाली राजद-कांग्रेस को पप्पू यादव ने अपने दांव से फंसाया
भाजपा-जदयू ने एक-एक वैश्य उम्मीदवारों के टिकट काटे
भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दोनों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा की सूची में इस बार वैश्य उम्मीदवारों में सिर्फ संजय जायसवाल को पश्चिम चंपारण से उम्मीदवार बनाया है। शिवहर से 2019 में जीतीं रमा देवी का टिकट कट गया और वो सीट जदयू के खाते में चली गई। शिवहर से जदयू ने वैश्य उम्मीदवार नहीं दिया है बल्कि राजपूत लवली आनंद को उम्मीदवार बनाया है। वहीं जदयू ने अपने सिटिंग वैश्य उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू का सीतामढ़ी से टिकट काट दिया। सुनील कुमार पिंटू के जगह पर ब्राह्मण देवेश चंद्र ठाकुर को जदयू ने प्रत्याशी बनाया है।
किनारे नहीं लगी मुकेश सहनी की नाव, एनडीए के बाद महागठबंधन ने भी किया किनारा
अब चिराग पासवान एनडीए में वैश्यों की हुई अनदेखी को पूरा कर रहे हैं। चिराग को जो पांच सीटें मिली हैं, उसमें 3 सीटें एससी कैटेगरी के लिए सुरक्षित हैं। दो सामान्य सीटों में से चिराग पासवान एक सीट वैश्य उम्मीदवार को देने जा रहे हैं। संभावना है कि खगड़िया सीट पर चिराग पासवान किसी वैश्य उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने जा रहे हैं।