लोकसभा चुनाव 2024 में पहले दौर का मतदान हो चुका है। जबकि आगे छह दौर की मतदान प्रक्रिया अभी शेष है। इसी बीच सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है। कांग्रेस के उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द हो गया है। साथ ही कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीवार सुरेश पडसाला का नामांकन भी अवैध पाया गया है। ऐसे में कांग्रेस यह सीट बिना चुनाव लड़े ही बाहर हो गई है।
‘एनडीए ने किया है बिहार में विकास, लालू राज में लोग घरों से निकलने में डरते थे’
प्रस्तावकों को पेश नहीं कर पाए कांग्रेस के निलेश
दरअसल, निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीनों प्रस्तावकों को नहीं पेश कर पाए। उनके तीनों कथित प्रस्तावकों ने निलेश के खिलाफ ही जिला निर्वाचन अधिकारी को हलफनामा देकर कहा था कि उन्होंने नामांकन पत्र पर दस्तखत नहीं किए थे। इसके बाद नीलेश कुम्भानी का नामांकन खारिज कर दिया गया।
वहीं इसी सीट पर कांग्रेस ने एक वैकल्पिक उम्मीदवार की भी व्यवस्था की थी। इसमें सुरेश पडसाला ने नामांकन किया था। लेकिन सुरेश का नामांकन पत्र भी अवैध घोषित कर दिया गया है।