कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी भी शामिल है। यहां से कांग्रेस ने अजय राय को मौका दिया है। चौथी लिस्ट में 12 राज्यों में 45 सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस अब तक कुल 183 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
लगातार तीन चुनावों में वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरा स्थान प्राप्त कर रहे अजय राय एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। पीएम मोदी के खिलाफ खड़े हो रहे अजय राय पहली बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। 2009 से लेकर 2019 तक हुए तीन चुनावों में अजय राय लोकसभा चुनाव में उतरे हैं। हर बार अजय राय वाराणसी सीट से ही खड़े हुए हैं। लेकिन हर बार उन्हें हार ही मिली है। 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर अजय राय वाराणसी लोकसभा सीट पर लड़े तो मुरली मनोहर जोशी ने चुनाव जीता। अजय राय तब तीसरे नंबर पर रहे थे।
इसके बाद 2014 में भी अजय राय चुनाव लड़े और तीसरे स्थान पर रहे। चुनाव नरेंद्र मोदी ने जीता था और दूसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल रहे थे। 2014 का चुनाव अजय राय ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। इसके बाद कांग्रेस ने 2019 में भी अजय राय को मौका दिया। अजय राय ने इस चुनाव में 2014 के मुकाबले 7 फीसदी अधिक वोट हासिल किए। लेकिन इस चुनाव में भी अजय राय तीसरे नंबर पर ही रहे। चुनाव नरेंद्र मोदी ने जीता, दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव रहीं थीं।