कांग्रेस ने शुक्रवार, 8 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 39 नाम शामिल हैं। जिसमें सबसे अधिक केरल में 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जबकि कर्नाटक में 7 और छत्तीसगढ़ में 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। लेकिन पहली लिस्ट में कांग्रेस ने सबसे अधिक सीटों वाले 5 राज्यों में अभी किसी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, कौन लडेगा कहाँ से, देखें लिस्ट
यूपी में सबसे अधिक 80 सीटें हैं। लेकिन कांग्रेस ने यहां किसी सीट पर पहली लिस्ट में उम्मीदवार नहीं उतारा है। यहां समाजवादी पार्टी से सीटों पर फैसला अभी नहीं हुआ है। महाराष्ट्र में 48 सीटें हैं। लेकिन यहां भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ सीटों का पेंच नहीं उलझा है। जबकि बंगाल की 42 सीटों पर भी उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं, जहां संभवत: कांग्रेस लेफ्ट के साथ उतरेगी। यहां टीएमसी के साथ गठबंधन की संभावनाएं कम होती जा रही हैं।
वहीं बिहार में भी किसी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। यहां राजद और वामदलों के साथ गठबंधन है। लेकिन कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी यह अभी तय नहीं है। जबकि 39 सीटों वाले तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके साथ चुनावी मैदान में उतरेगी लेकिन यहां भी सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुई है।
दूसरी ओर भाजपा ने भी अपनी पहली 195 सीटों में बिहार, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। भाजपा बिहार और महाराष्ट्र में सहयोगियों के साथ अभी बातचीत के मोड में है। जबकि तमिलनाडु में भाजपा पार्टनर पर अभी तक दुविधा में है।