राजनीति में बयानों का महत्व बहुत होता है। भारत की राजनीति में तो बयान चुनाव जिता और हरा देते रहे हैं। कांग्रेस के लिए उसके नेताओं के बयानों ने पिछले 20 सालों में कई चुनाव हरवाए हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब कांग्रेस नेता ऐसे बयान दे देते हैं, जिनसे पूरा चुनावी कैम्पेन इसी ओर शिफ्ट हो जाता है और खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा है। लोकसभा चुनाव के बीचोबीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजा मारिया का वोट जिहाद वाला बयान सामने आया है। इस बयान ने उन बयानों की याद एक बार फिर दिला दी है, जिसने पहले कांग्रेस की चुनावी नाव डुबोई है।
LPG Cylinder Price: सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानें एक रिफिल पर कितने रुपए बचेंगे
2004 में कांग्रेस ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को रिपीट होने का मौका नहीं दिया। लेकिन 2007 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने तब के गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कह दिया। गुजरात के नवसारी में चुनावी रैली में सोनिया ने कहा कि ‘गुजरात की सरकार चलाने वाले झूठे, बेईमान, मौत के सौदागर हैं।’ सोनिया के इस विवादित बयान का जवाब मोदी ने यह कह कर दिया कि मौत के सौदागर वो हैं, जिन्होंने संसद पर हमला किया। कांग्रेस पार्टी उन लोगों को फांसी से बचा रही है। इसके बाद चुनाव मौत के सौदागर वाले बयान के इर्द-गिर्द ही घूमा। नतीजा आया तो 182 सीटों वाले गुजरात विधानसभा में भाजपा को 117 सीटें मिली। जबकि कांग्रेस 59 सीटों पर सिमट गई।
कांग्रेस के एक बड़े फायर ब्रांड नेता हैं मणिशंकर अय्यर। अक्सर अपने बयानों से विवाद खड़ा करते रहे अय्यर ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी पर ऐसा बयान दिया जो विवादों में रहा। अय्यर ने कहा कि मोदी कांग्रेस दफ्तर के बाहर चाय बेचें। चायवाला प्रधानमंत्री बनेगा? इसके बाद भाजपा ने शुरू की चाय पर चर्चा और नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस की 10 सालों की सत्ता उखड़ी और भाजपा अकेले पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रही। कांग्रेस 44 सीटों पर सिमट गई।
2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सिर्फ मणिशंकर अय्यर नहीं, राहुल गांधी के विवादास्पद बयान ने भी भाजपा की मदद की। राहुल गांधी ने मोदी पर जहर की खेती करने का आरोप लगाया। इसके बाद राहुल गांधी ने खून की दलाली का बयान भी दिया, जिसने विवाद को और बढ़ाया।
2007 और 2014 के बयानों से नहीं सीखने वाले कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने 2017 के गुजरात चुनाव में फिर ऐसा ही विवादास्पद बयान दे दिया। साल 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच इंसान’ बता दिया। इसे पीएम मोदी जाति से जोड़ दिया और एक बार फिर गुजरात का चुनाव भाजपा जीत गई।
विवादों वाले बयान का सिलसिला 2019 में भी जारी रहा। राहुल गांधी ने 2019 की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहा। पीएम ने नारा दिया था मैं हूं चौकीदार। उसी का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने रैली में कह दिया कि चौकीदार चोर है। हालांकि, बाद में राहुल ने अवमानना वाले बयान पर माफी मांग ली थी। लेकिन उस चुनाव का नतीजा यह हुआ कि भाजपा की सीटें 300 के पार चली गईं।
फिलहाल कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम खां पर केस दर्ज हो गया है। मारिया ने फर्रुखाबाद में कहा था- मुसलमानों के सामने मौजूदा हालात में वोट जिहाद जरूरी है। अगर हम एक नहीं हुए, तो समझ लेना यहां से नामोनिशान मिट जाएगा। संघी सरकार हमें मिटाने की कोशिश कर रही है।
इसके बाद मारिया पर धारा-188 (सरकारी निर्देश का उल्लंघन) 295-A (साजिशन धार्मिक विश्वास का अपमान) और 125 (युद्ध छेड़ने के लिए उकसाना) में दर्ज कराया गया है।