बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाकपा ने सूची जारी कर दी है। इसमें आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजाराम सिंह, नालंदा से संदीप सौरभ को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही झारखंड में कोडरमा सीट से विनोद सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
आरा से प्रत्याशी बनाए गए सुदामा प्रसाद अभी आरा की तरारी विधानसभा सीट से विधायक हैं। 2015 में पहली बार विधायक बने सुदामा प्रसाद 2020 में दूसरी बार विधायक चुने गए। अब उन्हें आरा लोकसभा सीट से भाजपा के आरके सिंह के खिलाफ उतारा गया है।
वहीं काराकाट से प्रत्याशी राजाराम सिंह 1995 और 2000 में औरंगाबाद की ओबरा सीट से विधायक रह चुके हैं। वे भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो के भी सदस्य हैं।
जबकि नालंदा सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए संदीप सौरभ अभी पटना की पालीगंज सीट से विधायक हैं।
वहीं बिहार की अगियांव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीपीआई एमएल ने शिवप्रकाश रंजन को उम्मीदवार घोषित किया है।