लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए प्रचार आज यानि 18 मई को शाम पांच बजे थम जाएगा। बिहार में इस दौर में पांच सीटों पर मतदान होना है। इसमें दो पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। पांचवे चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर संसदीय क्षेत्रों में मतदान 20 मई को होना है।
पांचवे चरण की 5 सीटों पर 80 उम्मीदवार
दोनों गठबंधन के अलावा अन्य पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवार दिए हैं। इसमें बसपा ने इस चरण की सभी 5 सीटों पर उम्मीदवार दिए हैं। एनडीए की ओर से इस चरण में 3 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है जबकि 1-1 सीट पर जदयू और लोजपा रामविलास के प्रत्याशी हैं। वहीं महागठबंधन में 1 सीट पर कांग्रेस और 4 सीटों पर राजद के उम्मीदवार हैं। इस चरण में सबसे अधिक 26 उम्मीदवार मुजफ्फरपुर में हैं, जबकि सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर में 14-14 और मधुबनी में 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
पांचवे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें सीतामढ़ी सीट पर पहली बार देवेशचंद्र ठाकुर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद अर्जुन राय से है। मधुबनी में भाजपा ने सांसद अशोक यादव को ही मैदान में उतारा है जबकि जदयू से राजद में घर वापसी करने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी उम्मीदवार हैं। मुजफ्फरपुर में भाजपा ने अजय निषाद का टिकट काटकर राजभूषण निषाद को उतारा है तो अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर उतरे हैं।
वहीं, सारण में लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला राजीव प्रताप रूडी से है, जो पिछला दो चुनाव जीते हैं। हाजीपुर (सुरक्षित) संसदीय सीट पर चिराग पासवान की एंट्री हुई है तो राजद ने एक बार फिर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम पर ही भरोसा जताया है।