सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब इन दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान काफी चर्चित हैं। इसका कारण है कि शहाबुद्दीन तो जीवन भर राजद और लालू यादव के साथ रहे लेकिन हिना शहाब इस बार अकेले निकल पड़ी हैं। वे सीवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। हिना ने नामांकन कर दिया है और इस दौरान दिए शपथ पत्र में उनकी संपत्ति का भी खुलासा हुआ है। हिना शहाब के नाम पर दो केस भी दर्ज हैं।
सारण में बड़ा खेल, प्रभुनाथ परिवार का नया दांव, जदयू में एंट्री, भाजपा से भी डील तय
हिना शहाब और शहाबुद्दीन के नाम पर जो सम्पत्ति है उसमें 20 एकड़ से अधिक जमीन है। इसमें हिना के पास 9.62 एकड़ खेती की जमीन है। जबकि शहाबुद्दीन के नाम पर जमीन 11.41 एकड़ है। हिना ने अपने एफिडेविट में जो बताया है उसके हिसाब से उनके पास 75 हजार रुपए कैश है। जबकि दिल्ली के एक अकाउंट में सिर्फ 1712 रुपए है। वहीं सीवान के एक बैंक में 13.28 लाख रुपए जमा हैं। जबकि दूसरे में 3.64 लाख और तीसरे अकाउंट में 1.83 लाख रुपए जमा हैं। 115 ग्राम ज्वेलरी भी हिना के पास है। वैसे नकद, बैंकों में जमा और ज्वेलरी को मिलाकर हिना की संपत्ति 55 लाख रुपए का है।
शहाबुद्दीन और हिना शहाब के नाम पर 66 लाख रुपए से अधिक की जमीन है। जबकि सीवान और पटना को मिलाकर हिना की अचल सम्पत्ति 2.56 करोड़ रुपए बताई गई है। इसके अलावा हिना शहाब के पास कमर्शियल प्रॉपर्टी में सीवान रजिस्ट्री कचहरी रोड में ओसामा कॉम्प्लेक्स, जेपी चौक पर हेरा कॉम्प्लेक्स, दक्षिण टोला स्थित विशाल मेगा मार्ट जिसकी अनुमानित कीमत 6 करोड़ 76 लाख 3047 रुपये है। हिना शहाब ने अपनी पुत्री हेरा शहाब को शादी में लोन लेकर मर्सिडीज गाड़ी गिफ्ट की थी।
वहीं हिना पर दर्ज आपराधिक मामलों की बात करें तो दो मामले दर्ज हैं। एक केस 2014 का है जो चुनाव में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के सभा करने का है। यह चुनावी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। दूसरा मामला 2019 में नगर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था। यह भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का ही है।