लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए एक जून को मतदान होना है. इस चरण में पटना साहिब सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद सबसे धनवान प्रत्याशी हैं। रविशंकर प्रसाद की चल और अचल संपत्ति कुल 40 करोड़ रुपये है। वहीं, पटना साहिब सीट से बसपा के उम्मीदवार नीरज कुमार की संपत्ति 23 करोड़ रुपये और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी स्टार पवन सिंह की संपत्ति 16 करोड़ रुपये है। जबकि सातवें चरण में सबसे बड़े कर्जदार बक्सर लोकसभा सीट से उम्मीदवार ददन पहलवान हैं। उनके ऊपर 46 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है। राजद के सुधाकर सिंह पर भी पांच करोड़ रुपये की देनदारी है। एडीआर कि रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
इस चरण में सबसे अधिक आयकर देने वाले उम्मीदवारों में भी रविशंकर प्रसाद सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 2022-23 में चार करोड़ रुपये से अधिक का आयकर रिटर्न दाखिल किया है और स्वयं की आय तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई है। दूसरे नंबर पर जहानाबाद लोकसभा सीट के राजद उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव हैं, जिन्होंने 2022-23 में 69 लाख रुपये से अधिक का आयकर रिटर्न दाखिल किया और खुद की आय 99 लाख रुपये बताई है। तीसरे नंबर पर पाटलिपुत्र लोकसभा की राजद उम्मीदवार मीसा भारती हैं, जिन्होंने 2022-23 में 63 लाख रुपये का रिटर्न दाखिल किया और अपनी आय 14 लाख रुपये से अधिक बताई है।
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार नागेश्वर प्रसाद के पास केवल 6900 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनके पास अचल संपत्ति नहीं है। दूसरे सबसे कम संपत्ति वाले आरा संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार सिंह ने मात्र 15 हजार रुपये की संपत्ति दर्ज कराई है। नालंदा सीट से संयुक्त किसान विकास पार्टी के सुधीर कुमार ने साढ़े पचास हजार रुपये की संपत्ति दर्ज कराई है।