झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले जेएमएम पार्टी को एक अलग ही चिंता सताने लगी है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी ने देश में मौजूद 55 प्रतिशत हेलिकॉप्टर और एयरक्राफ्ट बुक करा लिया हैं, जिसके कारण अन्य दलों से चुनाव प्रचार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह बातें मीडिया के सामने रखी।
झारखंड की सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने यह आरोप लगाया है कि हर राजनीतिक दल को अपने-अपने चुनाव प्रचार के लिए हेलिकाप्टर एवं एयरक्राफ्ट चाहिए होता है, ऐसे में संसाधन नहीं मिलने से वह अपनी बात जनता तक कैसे रख पाएंगे। इस तरह से चुनाव लड़ने में काफी परेशानी होगी। साथ ही प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में दी समस्या उत्पन्न होगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से विरोधियों को एक तरफ से केंद्रीय एजेंसी का डर दिखाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए संसाधन भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह चुनाव कैसे लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह रही कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। जब भाजपा 400 पार करने का दावा कर रही तो उन्हें चुनाव के लिए पैसे की क्या जरूरत है? वह नामांकन करने के लिए तो केवल 15-20 हजार रुपये की व्यवस्था कर चुनाव लड़ सकती हैं।