बिहार में कांग्रेस नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसमें से चार सीटों पर चुनाव हो चुका है। अब कांग्रेस के खाते की बची पांच सीटों में पांचवे फेज में मुजफ्फरपुर सीट पर पांचवे चरण में मतदान होना है। कांग्रेस इस सीट को लेकर अधिक उत्साहित दिख रही है। वैसे तो 40 साल पहले कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरपुर से जीतने वाले आखिरी उम्मीदवार एलपी शाही थे। लेकिन पिछले दो चुनाव भाजपा से जीत चुके अजय निषाद को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो इस बार उसे चार दशकों का सूखा खत्म करने की उम्मीद दिख रही है। यही कारण है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस सीट पर प्रचार के लिए आ रहे हैं। खड़गे का दौरा 11 मई को निर्धारित है। जबकि उसके अगले ही दिन पीएम मोदी बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे।
सासाराम लोकसभा : अपनी हैट्रिक पूरी करने के लिए भाजपा की हैट्रिक रोकेंगे छेदी?
खड़गे अपने दौरे में मुजफ्फरपुर के साथ समस्तीपुर सीट के लिए भी प्रचार करेंगे। यहां से कांग्रेस ने जदयू के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी को उम्मीदवार बनाया है। समस्तीपुर में भी कांग्रेस की आखिरी जीत 40 साल पहले 1984 में हुए चुनाव में हुई थी। तब कांग्रेस के रामदेव राय जीते थे। खड़गे इस सीट पर भी प्रचार करेंगे और जदयू के दो मंत्री संतानों की लड़ाई में अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे।
12 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी
दूसरी ओर पीएम मोदी अपने बिहार दौरे में छह सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। 12 मई को पटना में रोड शो है तो यहां पटना साहिब और पाटलिपुत्र सीट पर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास करेंगे। जबकि 13 मई को हाजीपुर, वैशाली और सारण में सभा कर चार सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।