नये नये महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का चुनाव चिन्ह बदल गया है। अब उनकी चुनावी नैया नाव नहीं बल्कि लेडिज पर्स के सहारे पार होगी। वीआईपी का चुनाव चिन्ह अब नाव की जगह लेडीज पर्स होगा। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी को नया चुनाव चिन्ह लेडीज पर्स आवंटित किया गया है और इस वीआईपी का चुनाव चिन्ह अब नाव की जगह लेडीज पर्स होगा।
इसको लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टी को छोड़ कर निबंधित दलों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिए जाते हैं। पिछले चुनाव में निबंधित होने की वजह से VIP को अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन के साथ आने की घोषणा की थी। जिसके बाद वीआइपी को राजद कोटे की तीन सीट गोपालगंज सुरक्षित, मोतिहारी और झंझारपुर देने की घोषणा की गयी। अब इन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक की जाएगी। इस बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा। इनमें से एक सीट पर मुकेश सहनी भी प्रत्याशी हो सकते हैं।