लोकसभा चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मुसलमानों के आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। इसमें लालू यादव ने कहा है कि मुसलमानों को और रिजर्वेशन मिलना चाहिए। इस दौरान एक बार फिर लालू यादव ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वे लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। वैसे मुसलमानों को पूरा आरक्षण देने की पैरोकारी करने वाले लालू यादव की पार्टी राजद ने बिहार में अपने 23 उम्मीदवार उतारे हैं, जिसमें सिर्फ दो ही मुसलमान हैं। राजद ने अररिया सीट पर मो. शाहनवाज आलम को टिकट दिया है जबकि मधुबनी से अली अशरफ फातमी उम्मीदवार बनाए गए हैं। जबकि 2019 के चुनाव में राजद ने चार मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिया था।
खगड़िया में चिराग पासवान ने लाइन में लग कर किया मतदान, बोले- इस बार बढ़ेगा वोटिंग परसेंट
2019 के चुनाव में राजद की ओर से चुनाव लड़े मुसलमान उम्मीदवारों में अररिया से सरफराज आलम, सीवान से हिना शहाब, दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी और शिवहर से सैयद फैसल अली को टिकट दिया था। लेकिन इस बार इसमें से किसी को दुबारा चुनाव में नहीं उतारा है। इसमें से सीवान, दरभंगा और शिवहर में तो राजद ने मुसलमान उम्मीदवार भी नहीं दिया। जबकि अररिया में मुसलमान उम्मीदवार तो दिया लेकिन चेहरा बदल गया। वहीं मधुबनी सीट पर राजद ने इस बार मुसलमान उम्मीदवार दिया है।