लोकसभा चुनाव में अब पांचवे चरण का मतदान शुरू होने में कुछ ही घंटे शेष है इससे पहले लालू यादव ने पीएम मोदी पर पांच वार किए हैं. लालू यादव ने कहा है कि अब तक देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की 5 बातें साफ़ साफ़ समझ चुकी है :-
- सच क्या सच का बाप भी आ जाए तो मोदी जी से सच नहीं उगलवा सकता है।
- जनता से झूठ बोलने में मोदी जी को परम आनंद की अनुभूति होती है।
- जनता के मुद्दों पर बात करने से मोदी जी का कलेजा काँप जाता है।
- देश को गुमराह करने तथा समाज में अफवाह, नफरत एवं भ्रम फैलाने में मोदी जी को मज़ा आता है।
- देश को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की अग्नि में झोंकने से मोदी जी को प्रसन्नता मिलती है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided