पश्चिम बंगाल की बीरभूम सीट पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बीरभूम सीट से भाजपा के उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन रद्द कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने यह नामांकन इसलिए रद्द किया है क्योंकि देबाशीष ने अपने नामांकन पत्र के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया था। आपको बता दें कि यह प्रावधान है कि अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है और वो चुनाव लड़ता है तो उसे अपने विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करना होता है। लेकिन देबाशीष ने ऐसा नहीं किया है। अब उनका नामांकन रद्द हो चुका है।
हालांकि भाजपा ने देबाशीष का विकल्प ढूंढ़ लिया है और देबतनु भट्टाचार्य को नया उम्मीदवार घोषित किया गया है। देबतनु ने नामांकन कर भी दिया है। दूसरी ओर आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने वाले देबाशीष ने अपने नामांकन को रद्द करने के फैसले को कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनौती दी। लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली। देबाशीष ने तुरंत सुनवाई की अपील की, लेकिन चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम ने इससे इनकार कर दिया।
आपको बता दें कि बीरभूम में मतदान चौथे चरण में 13 मई को होना है। भाजपा को इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद शताब्दी रॉय से टकराना है।