लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार बुधवार, 24 अप्रैल को थम जाएगा। इस चरण में बिहार की 5 सीटों पर मतदान होना है। वैसे इन सीटों पर प्रचार थमने से पहले राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव ने प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ है। तो दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी तीन रैलियां हैं।
हिंदू विरोधी नहीं है कांग्रेस का मेनिफेस्टो, पीएम मोदी से मिलकर खड़गे करेंगे गलतफहमी दूर
एनडीए में जदयू के ही पांचों उम्मीदवार
सेकेंड फेज में बिहार की जिन पांच सीटों पर चुनाव होना है, उनपर एनडीए की ओर से सभी उम्मीदवार जदयू के ही हैं। जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के तीन और राजद के दो उम्मीदवार हैं। इस चरण में भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार सीट पर मतदान होना है। 2019 के नतीजों में किशनगंज को छोड़कर सभी सीटों पर जदयू का ही कब्जा हैद्ध
जानिए सीटों का हाल
- भागलपुर : इस सीट पर जदयू ने फिर मौजूदा सांसद अजय कुमार मंडल को ही मौका दिया है। जबकि कांग्रेस ने अजीत शर्मा को उतारा है। दूसरी ओर इस सीट पर एक बड़ा बदलाव यह हुआ है कि राजद के पूर्व सांसद शैलेश मंडल ने जदयू ज्वाइन कर लिया है।
- बांका : इस सीट पर भी जदयू ने उम्मीदवार नहीं बदला है। यहां से गिरधारी यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि राजद ने पूर्व सांसद जय प्रकाश यादव को यहां से उम्मीदवार बनाया है।
- पूर्णिया : इस सीट से एनडीए के उम्मीदवार जदयू सांसद संतोष कुशवाहा हैं। तो जदयू से राजद में शामिल हुई बीमा भारती लालटेन के सिम्बल पर चुनाव लड़ रही हैं। यहां उन्हें संतोष कुशवाहा के साथ कांग्रेस के पप्पू यादव से भी लड़ना है, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
- किशनगंज : यह सीट सबसे महत्वपूर्ण इस लिहाज से है क्योंकि यही एक सीट है, जहां पिछले चुनाव में महागठबंधन को जीत मिली थी। यहां से कांग्रेस के मो. जावेद जीते थे और वे इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं। जदयू ने इस सीट पर मुजाहिद आलम को उतारा है। जबकि एक बार फिर AIMIM के अख्तरुल ईमान इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला स्थापित करने की कोशिश में हैं।
- कटिहार : यहां से कांग्रेस ने पुराने दिग्गज तारिक अनवर को उतारा है। पिछली बार तारिक हार गए थे लेकिन कांग्रेस ने यह सीट इस बार भी उन्हें ही दी है। जबकि जदयू ने तारिक को हराने वाले दुलाल चंद्र गोस्वामी को ही टिकट दिया है।
बिहार में सेकेंड फेज चुनाव
- कुल मतदाताओं की संख्या : 93 लाख 96 हजार 298
- नए मतदाता : 1 लाख 37 हजार 733
- कुल मतदान केंद्र : 9 हजार 322