बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पांच सीटों पर मतदान होना है। इन 5 सीटों के लिए कुल 54 उम्मीदवार फाइनल रेस में हैं। जिन सीटों पर चुनाव होना है, उसमें अररिया, झंझारपुर, खगड़िया, मधेपुरा और सुपौल शामिल हैं। इसमें सबसे कम 8 उम्मीदवार मधेपुरा में हैं जबकि सबसे अधिक 15 उम्मीदवार सुपौल में हैं। इस चरण के उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति करोड़ में है। यानि 37 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि 25 फीसदी यानि 13 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर आपराधिक मामला दर्ज है।
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में चुनाव लड़ रहे जदयू, राजद, माकपा, भाजपा, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय, वीआईपी तथा भारत निर्माण पार्टी के सभी उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपए से अधिक की है। जबकि सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.79 करोड़ रुपए है।
तीसरे चरण के उम्मीदवारों की एकेडमिक स्थिति
- स्नातक : 11
- स्नातक प्रोफेशनल : 08
- स्नातकोत्तर : 07
- पीएचडी : 04
- 5 वीं से 12 वीं : 19
- डिप्लोमा : 01
- साक्षर : 04
आपराधिक इतिहास वाले तीसरे चरण के उम्मीदवार
- सुमन कुमार महासेठ, वीआईपी : झंझारपुर
- गंगा प्रसाद यादव, निर्दलीय : झंझारपुर
- गुलाब यादव, बसपा : झंझारपुर
- जावेद अख्तर, द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया : अररिया
- प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा : अररिया
- मुश्ताक आलम, निर्दलीय : अररिया
- शाहनवाज, राजद, अररिया
- चंद्रहास चौपाल, राजद : सुपौल
- नितीश कुमार, निर्दलीय : सुपौल
- दिलेश्वर कामत, जदयू : सुपौल
- राजेश वर्मा, लोजपा रामविलास : खगड़िया
- दीनानाथ चंद्रवंशी, निर्दलीय : खगड़िया
- कुमार चंद्रदीप, राजद : मधेपुरा