लोकसभा चुनाव में लगातार बयानबाजियां चल रही हैं। दावे हो रहे हैं। वादे हो रहे हैं। वार और पलटवार भी हो रहा है। अमित शाह से लेकर नरेंद्र मोदी और जदयू से लेकर भाजपा तक लालू परिवार और राजद पर हमलावर हैं। ऐसे में राजद की ओर से भी भाजपा पर खूब हमले हो रहे हैं। अमित शाह पर बरसते हुए राजद के राज्यसभा सांसद ने अमित शाह और भाजपा पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने अमित शाह पर बरसते हुए कहा कि शाह अपनी जुबान पर टिकते नहीं हैं।
ध्रुव राठी ने बनाया एकतरफा वीडियो! स्वाति मालीवाल का बड़ा आरोप
मनोज झा ने कहा कि “2014 में तो वे देश को कांग्रेस मुक्त कर रहे थे और अब उन्होंने खुद भाजपा को कांग्रेस युक्त कर लिया।” वहीं भाजपा में दलबदलुओं को तरजीह देने का भी आरोप लगाते हुए मनोज झा ने कहा कि “कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों से लाए गए लोग मंत्री बन रहे हैं। अमित शाह उसकी चिंता करें।”
लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह के बार बार 400 पार के दावों को भी गलत बताते हुए मनोज झा ने कहा कि “जीत-हार तो 4 जून को तय होगी। राजनीतिक पार्टी के नेता को राजनीतिक जुबान बोलनी चाहिए। ये जुबान राजनीतिक नहीं है।” आपको बता दें कि अमित शाह बार बार कह रहे हैं कि इस बार एनडीए को 400 से अधिक सीटें आ रही हैं। सरकार के लिए जरुरी बहुमत के आंकड़े को तो तीन चरणों में ही प्राप्त करने का दावा अमित शाह ने किया है।