चुनावी भाषणों में कब कौन क्या किसको कह दे, कह पाना मुश्किल है। लोकसभा चुनाव का चौथा चरण भी समाप्त हो गया है। तंज, आरोप, दावे और सफाई का दौर लगातार चल ही रहा है। इसमें वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। सोमवार, 13 मई को गोपालगंज के मांझा में चुनावी जनसभा में मुकेश सहनी ने पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि “हमको लगता है कि वो मुंबई के शाहरुख खान और सलमान खान को एक्टिंग करने में फेल कर देंगे।”
Bihar में चौथे चरण में पांच सीटों पर पड़े 56.63 फीसदी वोट
सहनी ने कहा कि “आज हमारा देश का संविधान खतरे में है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को दिल्ली में बैठी सरकार नहीं मानती। ये राज्य में सरकार को गिरा देते हैं। विधायक और सांसद को खरीद लेते हैं, क्योंकि इनके पास पैसा है। देश की जनता का अपमान करते हैं। 16 हजार करोड़ रुपया भाजपा को चंदा में मिला। उनका एक स्कीम चलता था- चंदा दो और धंधा लो। वह बिहार में आकर ऐक्टिंग करेंगे। बिहार में आकर रोएंगे।”
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपनी पीठ दर्द का जिक्र करते हुए कहा कि “डॉक्टर ने हमें बेड रेस्ट के लिए कहा है, लेकिन हमने ठान लिया है कि जब तक मोदी जी को बेड रेस्ट नहीं करा देंगे, तब तक आराम नहीं करेंगे। मोदी जी सबसे आसान राजनीति करते हैं और वह राजनीति क्या है? वह राजनीति नफरत की राजनीति है। हिंदू को मुसलमान से लाड़वा दो, दंगा करवा दो और राज करते रहो।