वैशाली लोकसभा सीट पर राजद ने इस बार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को मैदान में उतारा है। इस सीट पर राजद ने पहली बार भूमिहार उम्मीदवार दिया है। मुन्ना शुक्ला ने नामांकन कर दिया है। नामांकन के दौरान मुन्ना शुक्ला ने जो एफिडेविट दिया है, उसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपए की है। गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में जेल जा चुके मुन्ना शुक्ला पीएचडी हैं और खास बात यह है कि उन्होंने जेल में रहकर सजा काटते हुए ही पीएचडी की उपाधि ली थी।
मुन्ना शुक्ला के शपथ पत्र के मुताबिक उनकी सालाना आय 1.12 करोड़ रुपए है। उन पर अलग अलग थानों में अलग अलग अपराध के लिए 20 मामले दर्ज हैं। एक मामले में सजा पा चुके मुन्ना शुक्ला गाड़ियों के भी शौकीन है।
2009 में भी वैशाली से चुनाव लड़ चुके हैं मुन्ना शुक्ला
वैशाली से मुन्ना शुक्ला का प्रेम पुराना है। लालगंज सीट से विधायक रहे मुन्ना शुक्ला 2009 में भी वैशाली लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन जिस राजद से वे इस बार चुनाव लड़ रहे हैं, उसी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से हार गए थे। मुन्ना शुक्ला की राजद में एंट्री भी खास चर्चा बटोर कर लाई थी। लालू आवास के बाहर उनकी एक जातिवादी टिप्पणी ने खासा विवाद पैदा किया। हालांकि राजद ने उनका टिकट नहीं काटा और लालू यादव की कृपा उन पर हो गई।